Israel Hamas War News: 11 दिन हो गये..गाजा को इजरायल के हमले झेलते-झेलते...लेकिन अब गाजा की हिम्मत जवाब दे रही है । अगर इजरायल ने हमले नहीं रोके और जरूरी मदद नहीं पहुंची तो गाजा, कब्रिस्तान बन जाएगा । हम इस बात को बिलकुल भी बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं कर रहे हैं । गाजा के हालात खुद बयान कर रहे हैं कि वहां रहना, अब नर्क में रहने जैसा हो चुका है...ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है की इजरायल के पास खुद पर हुए आतंकी हमले का जवाब देने का पूरा हक है. इससे पहले युद्ध पर पीएम मोदी ने भी बड़ी बात कही थी.