Aditya L1 ISRO Solar Mission Live Updates: भारत अब तेजी से स्पेस पावर बनता जा रहा है. चंद्रमा पर फतह पाने के बाद वह आज सूर्य के अध्ययन के लिए अपना पहला आदित्य एल-1 मिशन को लॉन्च करेगा. इस लॉन्चिंग के साथ ही भारत चंद्रमा- सूर्य दोनों तक पहुंचने वाले गिने-चुने देशों की सूची में शामिल हो जाएगा.