मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज चुनाव निपट गये। नतीजे EVM में लॉक हो गये। वोटिंग से पहले तमाम पार्टियों के नेताओं ने मंदिरों की दौड़ लगाई। भगवान से कहा कि कृपा बनाए रखना।..3 राज्यों के चुनाव निपट चुके हैं। अब सिर्फ़ दो राज्य बचे हैं- राजस्थान और तेलंगाना। राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह ने आज तमाम बातों के साथ हिंदू सेंटीमेंट्स को भी छुआ। ..उन्होंने कन्हैयालाल मर्डर और तुष्टिकरण की राजनीति का ज़िक्र किया।प्रियंका गांधी भी राजस्थान में ही थीं। उन्होंने सागवाड़ा के गायत्री मंदिर में बाक़ायदा हवन किया। इसके बाद रैली में गायत्री मंत्र पढ़कर सुनाया और बताया कि ये उऩ्हें उनकी दादी ने सिखाया था। प्रियंका ने कहा- हिन्दू धर्म और हिन्दू परंपरा सिर्फ़ बीजेपी की बपौती थोड़े ही है। इसे एक तरह से बीजेपी के राम मंदिर प्रचार और हिन्दुत्व के ज़िक् का जवाब मान सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तेलंगाना में थे। वो भी धर्म और मंदिर को प्रचार में लेकर आए। कहा कि बीजेपी तो सिर्फ़ बातें करती है, कांग्रेस तो मंदिर बनवाती है और दर्शन भी कराती है।