प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन के खिलाफ़ अब तक 21 विपक्षी दल लामबंद हो चुके हैं और बहिष्कार पर अड़े हुए हैं. आज भी दोनों ओर से ज़ोरदार बयान दिये गये। लेकिन विपक्ष मानने को तैयार नहीं है.अमित शाह ने कहा था विपक्ष का बहिष्कार वाला तमाशा पूरा देश देख रहा है और वो 2024 में इन दलों को इसकी सज़ा देगा.