महाराष्ट्र में दो अलग-अलग गठबंधन हैं । पहली है महायुति और दूसरी है महाविकास अघाड़ी. महायुति यानी NDA में BJP, शिवसेना(शिंदे गुट), NCP(अजित) पवार गुट है । इनमें अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है । वहीं महाविकास अघाड़ी यानी INDIA गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना(UBT), NCP(शरद) गुट है । इस गठबंधन में भी अभी तक औपचारिक तौर पर सीट बंटवारे का नुकसान नहीं हो पाया है । जिस राज्य में लोकसभा की दूसरी सबसे ज्यादा सीटें हैं..वहां दोनों ही गठबंधन अभी तक सीट बंटवारा नहीं कर पाई हैं...ये हैरान करने वाला है । वैसे आपको बता दूं कि 2014 और 2019 में भी सीट बंटवारे में देरी हुई थी ।