मालद्वीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की कुर्सी का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. विपक्ष ने जहां उनके खिलाप अविश्वास प्रस्ताव की फाइनल तैयारी कर ली है. वहीं मुइज्जू इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच विपक्ष ने भारत विरोधी बयानों को लेकर मुइज्जू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्षी नेता कासिम इब्राहिम ने कहा है कि पड़ोसी देश से मालदीव को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और इसके लिए मुइज्जू को भारत के प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगनी चाहिए.