मन की बात के 100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा की ‘मन की बात के जरिये कितने ही जन आंदोलन ने जन्म भी लिया है और गति पकड़ी है. हमने मुहिम शुरू की थी कि हम ग़रीब छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे, झगड़ा नहीं करेंगे. ऐसे हर उदाहरण, समाज में बदलाव का कारण बने हैं.’