आज 11 बजे जब PM मोदी के मन की बात का प्रसारण होगा तो ये इतिहास में शामिल हो जाएगा। किसी प्रधानमंत्री का ये पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जो नियमित रूप से लगातार 100 एपिसोड तक चला और ये जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी ने न केवल समाज सुधार के क्षेत्र में कई काम किए बल्कि कई गुमनाम नायकों को भी देश से रूबरू कराया। पीएम के इस कार्यक्रम की तारीफ दुनियाभर में हो रही है।