उत्तरी इराक में एक शादी समारोह में आग लगने से कम से कम 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पीड़ितों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे है. बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक यह आग इराक के उत्तरी निनेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार देर शाम को लगी. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आग किस कारण लगी, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि आतिशबाजी जलाने के बाद आग लगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निनेवेह के डिप्टी गवर्नर हसन अल-अल्लाक ने कहा कि मरने वालों की संख्या 113 है.