Watch Video Mumbai Bakra Controversy: मुंबई के मीरा रोड की एक सोसायटी में 2 बकरों के लाने पर आधी रात को विवाद शुरू हो गया. सोसायटी में बकरीद (Bakrid) के मौके पर बकरा नहीं काटने का नोटिस लगाया गया था, लेकिन एक परिवार की ओर से कुर्बानी के लिए अपने फ्लैट में बकरा लाया गया. जिसके बाद हिंदू परिवारों ने विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया.