देश और दुनिया के लोगों को एक साथ गीता के सूत्र में पिरोने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरु की गई है। इस मुहिम का नाम है एक मिनट, एक साथ, गीता पाठ । 23 दिसंबर को आप भी इस मुहिम से जुड़ सकते हैं और गीता का पाठ कर गीता को अपने जीवन का हिस्सा बना सकते हैं। आज से 5 हजार 107 वर्ष पहले श्रीकृष्ण ने युद्धभूमि में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. मान्यता है कि जिस दिन श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था उस दिन मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी थी, इसीलिए इस दिन को विश्व गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 23 दिसंबर को गीता जयंती मनाई जाएगी। गीता जयंती के अवसर पर आप भी अपने जीवन में गीता के ज्ञान को अपने जीवन का हिस्सा बना सकते हैं, इसके लिए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने गीता को हर किसी के जीवन से जोड़ने की मुहिम शुरू की है।