ब्रिक्स सम्मेलन (BRICS Summit) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच अनौपचारिक बातचीत को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधा है. ओवैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि चीन के आगे मोदी सरकार ने समर्पण कर दिया है. ओवैसी ने लिखा कि सीमा विवाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. पीएम मोदी की निजी संपत्ति नहीं है और इस पर संसद में बहस की जरूरत है.