क्या पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगने वाला है?, क्या इस्लामाबाद में सेना की हुकूमत होगी?, क्या पाकिस्तान में फिर 'सेनातंत्र' चलेगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि चुनावी नतीजे आए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. लेकिन अभी तक पाकिस्तान में सरकार का गठन नहीं हो पाया है. उधर चुनाव में जिस तरह धांधली हुई उसने पाकिस्तान को गृहयुद्ध की तरफ ज़रूर धकेल दिया है. दुनिया ने पाकिस्तान में हुए चुनाव में गड़बड़ झाले की तस्वीरें देखी होंगी. अब उन अधिकारियों का कबूलनामा भी सामने आ रहा है, जो इस गडबड़झाले का हिस्सा रहे.पाकिस्तान में रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने आम चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस धांधली में मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश भी शामिल हैं. उनके आरोपों पर आयोग ने कहा है कि वह इनकी जल्द जांच कराएगा. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधऱ इमरान खान के समर्थकों ने जनादेश की चोरी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जगह-जगह विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं. सड़कों पर उतरकर लोग सेना के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.