Baat Pate Ki: पेटीएम पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की कार्रवाई के बाद करोड़ों लोग दुविधा में हैं। हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि वो पेटीएम का इस्तेमाल करे या नहीं। पहला सवाल ये कि क्या पेटीएम के ज़रिए UPI पेमेंट कर सकते हैं. इस सवाल के दो जवाब हैं नहीं भी और हां भी. अगर आपने अपने पेटीएम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अकाउंट लिंक किया है तो आप UPI के जरिए लेनदेन नहीं कर सकते हैं. लेकिन अगर आपका पेटीएम किसी और बैक के अकाउंट से लिंक्ड है तो आप UPI के जरिए भुगतान कर सकते हैं.