क्या अब गरबा पंडालों के बाहर गौमूत्र का स्टॉल लगेगा. क्या गरबा करने आए लोगों को एंट्री से पहले गोमूत्र पिलाया जाएगा. औऱ क्या तैयार है कि आप गरबा करने कही जाए और आपको पहले गौमूत्र पीना पडे? ये सवाल मैं आपसे इसीलिए पूछ इसीलिए पूछे जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी के एक नेता ने ये मांग कर दी. बीजेपी के एक नेता कह रहे है कि गरबा पंडालों में एंट्री से पहले गोमूत्र पिलाया जाना चाहिए औऱ ये अनिवार्य होना चाहिए. इस आईडिया को इजाद करने के पीछे नेता जी का तर्क है कि अगर गौमूत्र पिलाना जरुरी कर दिया जाए तो गरबा पंडाल में सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही घुस पाएंगे. किसी भी और धर्म के नहीं. अब नेताजी ने तो बयान दे दिया लेकिन फिर शुरु हुआ इस बयान पर हंगामा. एक दल इसके विरोध में खड़ा हो गया तो एक वर्ग ऐसा भी सामने आया जो अपने नेता जी के बयान को सही साबित करने के लिए हमारे रिपोर्टर के सामने गौमूत्र पीना शुरु भी कर दिया. तो नेता जी का समर्थक तो तैयार हो. लेकिन जो आम लोग है. जो आम हिंदू है. क्या वो गरबा खेलने से पहले गौमूत्र पीने को तैयार है?