To The Point: जम्मू कश्मीर में चुनावी विगुल बज गया और सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है. कांग्रेस और NC ने गठबंधन कर के सीटों का बंटवारा कर लिया. 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी. तो वहीं 1-1 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं और बीजेपी के बात करें तो बीजेपी ने भी 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. जिसमें ज्यादातर मुसलमान उम्मीदवार है. बीजेपी की ये लिस्ट पहली सूची के वापस लेने की बाद जारी हुई है. ऐसे में सवाल ये है कि बीजेपी सीट वंटवारे को लेकर मचे घमासान को कैसे रोकेगी. तो वहीं क्या जम्मू कस्मीर में 2 लड़कों की जोड़ी हिट होगी या कमल अपना कमाल दिखाएगा.