महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में वोटों की लड़ाई, अब तू-तडाक से आगे निकल चुकी है. चुनावी लड़ाई में असल मुद्दे गायब है. लड़ाई अब व्यक्तिगत जा चुकी है, भाषा अमर्यादित हो चुकी है....महाराष्ट्र के सोलापुर में जब पुलिस ने ओवैसी को भड़काऊ बयान नहीं देने का नोटिस दिया, तो सियासत और गरम हो गई. ओवैसी ने आरोप लगाया कि कि जो मस्जिद में घुसकर मारने की धमकी देते हैं, उन्हें नोटिस नहीं दिया जा रहा, जो चुनाव को वोद जिहाद और धर्मयुद्ध बता रहे हैं उन्हें नोटिस नहीं दिया जा रहा...सिर्फ सलेक्टिव कार्रवाई हो रही है. महाराष्ट्र में चली आ रही इस जुबानी लड़ाई के बीच सवाल ये है कि क्या चुनाव में ऐसी बयानबाजी असर डालेगी. क्या ऐसे जुबानी हमलों का वोटर पर कोई असर पड़ेगा, आज इसी पर होगी बहस.