Rahul Gandhi on Himanta Biswa Sharma: असम के बारपेटा में राहुल गांधी ने हिमंता पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि हिमंता को कंट्रोल करनेवाले दिल्ली में है. हिमंता शाह के इशारे पर काम करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये तक कह दिया हिमंता असम के सबसे भ्रष्ट CM हैं. असम को नागपुर से चलाना चाहते हैं.