लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सांसद राज्यवर्धन राठौर ने अपने संबोधन में राजस्थान में बढ़ते अपराध का जिक्र किया. वह बोले कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर का जिक्र किया लेकिन राजस्थान पर कुछ नहीं कहा, जहां अपराध बढ़ता जा रहा है. राठौर बोले कि राजस्थान में तुष्टिकरण बड़े स्तर पर हो रही है. वहां चार साल के अंदर 10 पुजारियों की हत्या हुई. धार्मिक स्थल बचाने के लिए संतों ने आत्मदाह तक वहां किया है. 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा जाता है. सालासर दरबार पर बुलडोजर चलता है. ऐसा तक आदेश आता है कि खास समुदाय के लिए बिजली कटौती नहीं होगी, क्योंकि उनका त्योहार आ रहा होता है. लेकिन उसी वक्त हिंदुओं की राम नवमी थी, डीजे-यात्रा पर बैन लगाया.