Sehore Borewell Rescue: मध्य प्रदेश के सीहोर में मिशन ज़िंदगी जारी है। सृष्टि नाम की बच्ची को गड्ढे से निकालने का ऑपरेशन लगातार जारी है। करीब 200 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गई है बच्ची और अब तक 27 फ़ीट गड्ढा खोदा गया है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें अब तक कहां पहुंचा रेस्क्यू।