S Jaishankar On Khalistani Issue: खालिस्तानी मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दो टूक दी और कहा कि,'देश की सुरक्षा पर चोट तो मिलेगा जवाब'. तो वहीं पाकिस्तान से संबंधों को लेकर भी जयशंकर का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, 'सीमा पार से आतंकवाद का रुख बंद तब ही बातचीत संभव हो सकती है'.