Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश में बारिश से भारी तबाही मची है. सड़कें-पुल बह गए हैं. रेल ट्रैक के नीचे की जमीन गायब हो चुकी है. सूबे के अधिकांश इलाकों में बत्ती गुल है. बताया जा रहा है कि अगले 24-48 घंटे काफी अहम हैं. बीते कई दिनों से मंडी से मनाली तक का हाईवे कई जगह पर बंद है. सड़कों के हिस्से टूट गए हैं. पिछले 72 घंटों में तेज रफ्तार से बह रहा पानी कई जगहों पर पुलों, इमारतों और गाड़ियों को बहा ले गया है. इसे लेकर अब सीएम सुखविंदर सुक्खु की टिप्पणी आई है।