प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक और उसके दो साथियों को उमेश पाल अपहरण केस में उम्रकैद की सज़ा सुना दी है. अतीक के आपराधिक करियर में 44 साल बाद उसे पहली बार किसी केस में सज़ा मिली है. Taal Thok Ke शो में सपा प्रवक्ता ने कहा कि सपा से ज्यादा BJP ने अपराधियों को टिकट दिया है.