बीते दिन यूपी STF की टीम ने अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर कर दिया था. जिसके बाद तुरंत बाद अखिलेश यादव, मायावती और असदुद्दीन ओवैसी ने मजहबी कार्ड निकाल लिया. एनकाउंटर में ढेर शूटर गुलाम मोहम्मद की डेडबॉडी आज प्रयागराज पहुंचेगी. गुलाम मोहम्मद की डेडबॉडी को उसकी अम्मी और भाई ने लेने से मना कर दिया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.