Taal Thok Ke: कलकत्ता हाई कोर्ट ने हुगली के श्रीरामपुर के बाद अब हावड़ा में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की सशर्त अनुमति मिल गई। कोर्ट ने 200 लोगों के साथ शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी है और इसे लेकर सिय़ासत भी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में रैली को संबोधित करते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ये पहली रामनवमी है। जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। पीएम ने कहा कि, TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी को रोकने के लिए पूरी कोशिश की। लेकिन जीत सत्य की ही होती है। इसलिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी।