Taal Thok Ke: केरल में I.N.D.I.A. के घटक दल IUML के एक रैली में हिन्दू विरोधी नारेबाजी हुई. जिसको लेकर के बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस इस घटना पर कुछ भी बोलने से पीछे हट रही है. लेकिन बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला इस घटना को लेकर के कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश सिंह को धो डाला.