Taal Thok Ke: Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश भर में सीएए लागू होते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर उन पर पलटवार किया है. शाह ने कहा कि केजरीवाल को शायद मालूम नहीं है कि ये सभी लोग भारत आ चुके हैं, भारत में ही रह रहे हैं, बस उन्हें अधिकार नहीं मिला है. उन्हें वो अधिकार ही देना है. ऐसे में 2014 तक जो गैर मुस्लिम शरणार्थी भारत आ गए हैं, उन्हें नागरिकता देनी है. Taal Thok Ke में देखिए प्रदीप भंडारी के साथ नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ी बहस.