हरियाणा के नूंह में सोमवार को एक हिंदू संगठन के धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद दो समूहों के बीच हिंसा भड़क गई। हिंसा में दो होम गार्ड जवानों की मौत हो गई और कई पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया. "गहन सांप्रदायिक स्थिति" के बीच क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त बल नूंह भेजा गया है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कहा कि वह राज्य के बाहर से केंद्रीय बलों की 15 अतिरिक्त कंपनियां हरियाणा भेज रहा है।