Taal Thok Ke: देश के तीन राज्यों में आज राज्यसभा की 15 सीटों के लिये वोटिंग थी। ऐसे में कई अंतरात्माओं ने बैलेट डालने से पहले खुद को बटन दबाकर री-सैट कर लिया। यूपी में समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करके उसके 8वें उम्मीदवार की जीत लगभग पक्की कर दी है। एक विधायक ने गैरहाज़िर रहकर बीजेपी की मदद की। बीजेपी भी चाहती थी कि गायत्री प्रजापति की धर्मपत्नी का वोट उससे सीधे ना चिपके। इस क्रॉस वोटिंग में बहुत से मैसेज हैं। इनमें समाजवादी पार्टी के 3 विधायक रायबरेली और अमेठी के हैं। अब 24 के चुनाव में वो अंतरात्मा का सारा ज़ोर कांग्रेस को रायबरेली से भी हराने, और यूपी में उसका स्कोर 80 में से ज़ीरो करने में लगा देंगे। अंतरात्मा का ये यू-टर्न हिमाचल प्रदेश में और भी बड़ा हुआ है। यहां राज्यसभा की एक ही सीट पर चुनाव था, लेकिन कांग्रेस के 6 विधायक और 3 निर्दलीय विधायक यहां पर क्रॉस कर गये। नौबत ये आ गई है कि कांग्रेस को अपनी सरकार बचाने की नौबत पड़ सकती है। बीजेपी ने कह भी दिया है कि सुखविंदर सुक्खू बहुमत खो चुके हैं। वहीं कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों के लिये चुनाव है। यहां पर सिर्फ़ एक विधायक की अंतरात्मा डगमगाई। यहां एक बीजेपी विधायक ने क्रॉस वोटिंग की। लेकिन INDIA अलायंस के लिये बची-खुची कसर बिहार में निकल गई। बिहार में गठबंधन के 3 विधायक थोड़ी देर पहले NDA में शामिल हो गये। इनमें 2 कांग्रेस के हैं, और 1 महिला विधायक RJD की हैं। इनकी अंतरात्मा ने भी कहा कि बहुत हुआ, अब मोदी की ओर चलना चाहिये।विपक्षी दलों का वही आरोप है कि बीजेपी तोड़फोड़, खरीद-फरोख्त कर रही है। बीजेपी का कहना कि पूरे देश की अंतरात्मा मोदी से कनेक्ट है, ये उसी का सबूत है।