टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) से लेस सीएनजी वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं. यह देश की पहली कारें हैं, जिनमें सीएनजी के साथ AMT ऑफर किया गया है. इसीलिए, हमने Tata Tigor iCNG AMT को चलाया और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो सीएनजी पर AMT के साथ 28.06 किमी/किग्रा का माइलेज (टाटा मोटर्स के मुताबिक) दे सकता है.