Qatar Indian Navy Officers: क़तर में 8 भारतीयों को मौत की सज़ा सुनाई गई है। इसके पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है। कतर में पाकिस्तान सेना और कतर सेना के अधिकारियों की बैठक के बाद आए इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं..लेकिन कतर पाकिस्तान के कितने प्रभाव में है इसपर कुछ भी कह पाना मुश्किल है..लेकिन अभी पिछले कुछ सालों में कतर पाकिस्तान के मेलजोल से कैसे काबुल में तालिबान की वापसी हुई ये दुनिया जानती है।