To The Point: कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के परिवार के लोगों लगातार बयानबाजी करके सुर्खियों में हैं। पहले संविधान को लेकर भतीजे का विरोध हुआ। नमाज के बयान पर इमरान और अब जुड़वा भाई के बयान पर मसूद परिवार ट्रोल हो रहा है। इमरान मसूद के भाई ने एक कांवड़ शिविर में शिवलिंग की तुलना हजरे अस्वद से की. नोमान मसूद ने कहा कि जिसे शिवलिंग कहा जाता है, उसे हम अपने धर्म में हजरे अस्वद कहते हैं। ये दोनों एक ही है. इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद इमरान मसूद को फेसबुक पर लाइव आकर अपने भाई के खिलाफ बोलना पड़ा। उन्होंने कहा-जिस चीज के बारे में ज्ञान नहीं है, तो क्यों ज्ञान बांट रहे हो? इमरान मसूद ने अपने समर्थकों से भी कहा- जीत का मतलब अकड़ना नहीं होता, जीत का मतलब झुकना होता है। अल्लाह ने हमें खिदमत का मौका दिया है। ऐसे में सवाल है कि ऐसे बयानबाजी क्यों करना जिसकी वजह से लोगों को भावनाएं आहत हों और विवाद खड़ा हो.