To The Point: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री, और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और सदस्य शामिल होंगे. लेकिन इस बार की बैठक में एक नया मोड़ आ गया है. इंडिया गठबंधन के 6 मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की आज होने वाली बैठक का बहिष्कार किया है. तो वहीं जेल में होने की वजह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. आज की इस बैठक से पहले ममता बनर्जी ने नीति आयोग को लेकर बड़ा बयान दिया है ममता बनर्जी ने कहा कि नीति आयोग को खत्म कर देना चाहिए।