To The Point: पिछले कुछ दिनों से वक्फ और मस्जिद को लेकर खूब चर्चा हो रही है. चाहे वो शिमला की संजौली मस्जिद हो या फिर दिल्ली में वक्फ का मंदिरों पर दावा हो. आज भी वक्फ और मस्जिद फिर से चर्चा में हैं. दिल्ली में ईदगाह के पास एक पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाई जा रही है. और ईदगाह प्रवंधन कमेटी इसका विरोध कर रहा था और दावा कर रहा था कि ये जमीन वक्फ की है.लेकिन जब ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा तो वक्फ की हड़पनीति पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई. और साफ कर दिया कि ये जमीन DDA की है. साथ साथ ही ये नसीहत भी दे दी कि राष्ट्रीय गौरव रानी लक्ष्मीबाई को धर्म के नाम पर नहीं बांट सकते. तो वहीं आज शिमला में संजौली मस्जिद के विवाद पर आज लेफ्ट एक शांति मार्च निकाल रहा है. लेकिन सवाल ये है कि वक्फ हाईकोर्ट की इस फटकार से सबक लेगा.