Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। महाराष्ट्र में मतगणना के बीच शिंदे - उद्धव में फंस गया पेंच। महाराष्ट्र में सभी 288 सीटें, झारखंड में 81 सीटें और यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर वोटिंग होने के बाद आज नतीजों का दिन है. आज वोटों की गिनती के बाद नतीजों का ऐलान हो जाएगा. नतीजों के साथ ही साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में शिंदे, अजित पवार, फडणवीस की किसमत चमकेगी या फिर उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी की पार्टी बाजी मारेंगी. कुल मिलाकर आज नतीजों में शिंदे की शिवसेना, उद्धव की शिवसेना, शरद पवार की NCP और BJP की किसमत दांव पर हैं. इस बीच पीएम मोदी भी विदेशी दौरों को पूरा कर भारत लौट आए हैं. देखिए महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव के नतीजों पर सबसे बड़ी कवरेज.