केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर त्रिशूल लिये एक फोटो पोस्ट की. गिरिराज सिंह ने पोस्ट में लिखा है कि त्रिशूल हमारा गौरव और स्वाभिमान है. हम-आपसब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी. धर्म के रक्षार्थ ये आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है. साथ ही उन्होंने लिखा कि वो हमेशा समाज के हितों के लिए बोलते रहेंगे,संघर्ष करते रहेंगे, इन हमलों से वो डरने वाले नहीं. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया किया जा रहा है।