अब हम DNA में एक ऐसी खबर की बात करेंगे जो आपकी जिंदगी पर भी गहरा असर डालेगी., इसलिए आज आपको हमारा ये विश्लेषण जरूर देखना चाहिए. E-Waste से भारत को जितना नुकसान होता है, अगर उसी E Waste को वैज्ञानिक तरीकों से Recycle कर लिया जाए तो भारत को उतना ही फायदा भी हो सकता है ।