Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए आज 9वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर धामी से फोन पर रेस्क्यू अभियान की पूरी जानकारी ली है. पीएम ने कहा है कि केंद्र सरकार रेस्क्यू के लिए जरूरी सभी मशीनों और उपकरणों को उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य की एजेंसियां एक साथ मिलकर श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे. बता दें अब रेस्क्यू ऑपेरशन को तेज करते हुए एनडीआरएफ ने मजदूरों को निकालने के लिए 6 प्लान बनाएं हैं.