Uttarkashi Tunnel NDRF Rescue: कुछ घंटों का इंतजार है और उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर खुली हवा में सांस ले सकेंगे. NDRF की टीम ने दिखाया है कि कैसे मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर निकाला जाएगा. बता दें रेस्क्यू टीम लगातार मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पाइप से रेस्क्यू टीम के सदस्य को निकाला जा रहा है. NDRF की टीम ने टनल के मलबे के अंदर पाइप में स्ट्रेचल डाला, जिसमें पहिए लगे हुए हैं और उस स्ट्रेचर के जरिए बाहर निकालने की डेमो प्रैक्टिस की है. बता दें जैसे ही रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंचने में कामयाब होगी वहां से ठीक इसी तरह स्ट्रेचर के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. इसके साथ ही पाइप के अंदर मजदूरों को निकलने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए स्ट्रेचर में खास पहिए लगाए गए हैं.