Uttarkashi Tunnel Rescue LIVE Updates: उत्तराकाशी में टनल हादसे के 10वें दिन बड़ी खुशखबरी आ रही है.. रेस्क्यू टीम ने टनल के अंदर कैमरा पहुंचाया है..जिसमें सभी मजदूर सुरक्षित नजर आ रहे हैं..वहीं पाइप के जरिये मजदूरों को खाना भी भेजा रहा जा रहा है। वहीं टनल में कैमरे के साथ मजदूरों को वॉकी टॉकी भी दी गई है..जिससे वो अपना हाल बता सके..मजदूरों ने बाहर बैठे एक्सपटर्स से वॉकी टॉकी पर बात भी की है...अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हमें 41 मजदूर के साथ-साथ उन लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान देना है जो रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है..वहीं ये मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है। टनल बनाने वाली कंपनी पर टनल बनाने के दौरान एहतियात के नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।