नल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम तेजी से जारी है. टनल में अबतक 47 मीटर ड्रिलिंग हो चुकी है. मजदूरों तक पहुंचने के लिए अब सिर्फ 10 मीटर ड्रिलिंग और बाकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने रेस्क्यू को लेकर बयान दिया है. भास्कर खुल्बे ने कहा कि मजदूरों तक पहुंचने में अभी 12 से 14 घंटे लग सकते हैं. टनल साइट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे.सीएम धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और सुरंग में फंसे 41 मजदूरों से भी बात की. सीएम धामी ने कहा कि सुरंग में सभी मजदूर सुरक्षित हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन पर सीएम ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में है. मजदूरों को जल्द निकाला जाएगा.