13 दिन से चट्टानों के बीच फंसी 41 ज़िंदगियों का हौसला किसी पहाड़ से कम नहीं है. उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे श्रमवीरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान तेज़ी से चल रहा है. सबसे पहले आपको टनल रेस्क्यू से जुड़ी 4 बड़ी ख़बरें बता देते हैं. पहली ख़बर-12 नवंबर से सुरंग में फंसे मज़दूरों का रेस्क्यू अभियान जारी है. दूसरी ख़बर- देर रात ऑगर मशीन में आई ख़राबी को अब दूर कर लिया गया है. तीसरी ख़बर-उम्मीद जताई जा रही है कि ये रेस्क्यू अभियान का अंतिम चरण है और चौथी ख़बर की बात करें तो अगले कुछ घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से रेस्क्यू को लेकर आज भी अपडेट लिया है. सीएम धामी ने बताया है कि पीएम लगातार इस पूरे रेस्क्यू अभियान पर नज़र बनाए हुए हैं. वहीं सीएम ने कहा है कि रेस्क्यू अभियान अपने अंतिम चरण में है. उधर उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल और NHIDCL के एमडी महमूद अहमद ने बताया है कि कल रात ड्रिलिंग के दौरान आई रुकावट को दूर कर लिया गया है. इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब आगे कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी.