भारतीय नौसेना के दो एयरक्राफ्ट करियर पहली बार एकसाथ आए लक्षद्वीप के पास INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी इस जोड़ी से नौसेना कितनी ताकतवर हुई और चीन का मुकाबला करने में कितनी मदद मिलेगी. एक एयरक्राफ्ट करियर पर ऐसे 30 लड़ाकू विमान मौजूद होते हैं. जो कुछ ही सेकेंडों में उड़ान भरकर आसमान से दुश्मन पर हमला कर सकते हैं और भारत के दोनों विमानवाहक जहाजों ने अरब सागर में अपनी विक्ट्री की गारंटी का प्रदर्शन किया है.