एक INFLUENCER के योग के बाद ये मामला इतना बढ़ चुका है कि अब FIR तक दर्ज हो चुकी है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने गोल्डन टेंपल परिसर में योग किया. जिसके बाद उनकी फोटो वायरल हो गई. और इस पर लगातार हंगामा होना शुरू हो गया. लोगों ने इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना पर फुटेज के लिए बेअदबी का आरोप लगा दिया. तो वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इस पर ऐतराज़ जताया. और कहा कि ये महिला बिना माथा टेके सीधा सिर्फ शूट के लिए गुरूद्वारे आई और अपनी फोटो खिंचवाने के बाद वहां से चली गई.