Bihar Police SI Salary: जानें बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर को मिलती है कितनी सैलरी, किन भत्तों का मिलता है लाभ?
Advertisement
trendingNow11626828

Bihar Police SI Salary: जानें बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर को मिलती है कितनी सैलरी, किन भत्तों का मिलता है लाभ?

Bihar Police SI Salary and Allowance Benefits: आज हम बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर यानी दरोगा के पद के लिए भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को यह बताएंगे कि बिहार में एक सब-इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी व कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं.

Bihar Police SI Salary: जानें बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर को मिलती है कितनी सैलरी, किन भत्तों का मिलता है लाभ?

Bihar Police SI Salary and Allowance Benefits: हर साल लाखों उम्मीदवार बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (Sub Inspector) का पद हासिल करने के लिए भर्ती परीक्षा देते हैं. हालांकि, उनमें से केवल कुछ ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन सब-इंस्पेक्टर यानी दरोगा के पद के लिए होता है. हालांकि, आज हम आपसे यह जानना चाहते हैं कि क्या आपको पता है कि आखिर बिहार में एक दरोगा की सैलरी कितनी होती है? इसके अलावा उसे कौन-कौन से अन्य भत्ते व लाभ मिलते हैं? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते, तो कोई बात नहीं, आज हम आपको बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) के पद पर तैनात अफसर की सैलरी व उसको मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे.

Bihar Police Sub Inspector Salary: इस पे स्केल के तहत मिलती है सैलरी
दरअसल, बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात अफसर को लेवल 6 मैट्रिक्स के तहत वेतनमान दिया जाता है. इसके अलावा उसे कई प्रकार के भत्ते व लाभ भी मिलते हैं, जिसकी पूरी डिटेल नीचे विस्तार से दी गई है.

Bihar Police Sub Inspector Salary and Allowances Structure: यहां देखें सैलरी व मिलने वाले भत्तों का पूरा स्ट्रक्चर 

- बेसिक पे - 35,000 रुपये प्रतिमाह
- महंगाई भत्ता - 4,200 रुपये प्रतिमाह
- मकान किराया भत्ता - 2100 रुपये, 2,600 रुपये व 5,600 रुपये प्रतिमाह
- सिटी ट्रांसपोर्ट एड - 600 से 1,500 रुपये प्रतिमाह
- मेडिकल असिस्टेंस - 1,000 रुपये प्रतिमाह 
- राशन भत्ता - 3,000 रुपये प्रतिमाह 
- वर्दी भत्ता - 900 रुपये प्रतिमाह  
- वाहन भत्ता - 2500 रुपये प्रतिमाह 
- टोटल इन-हैंड सैलरी - 49,700 से 54,200 रुपये प्रतिमाह

Bihar Police Sub Inspector Allowances: बिहार में दरोगा को उसके रिटायर्मेंट के बाद भी कुछ भत्ते दिए जाते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

- महंगाई भत्ता
- मकान किराया भत्ता
- नगर परिवहन और वाहन भत्ता
- मेडिकल असिस्टेंस
- राशन भत्ता
- लीव इन कैश

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news