CURAJ Recruitment 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल
CURAJ Non-Teaching Staff Jobs 2022: लाइब्रेरियन, असिस्टेंट और फार्मासिस्ट समय दिन विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 जून तक आवेदन करना होगा. इस भर्ती का नोटिफिकेशन उन्हें यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट curaj.ac.in पर मिल जाएगा.
CURAJ Recruitment 2022 Notification: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी में 17 जून 2022 तक जमा करनी होगी. दोनों तरह से फॉर्म जमा करने के बाद ही आवेदन कंप्लीट माना जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
लाइब्रेरियन - 1 पद
डिप्टी लाइब्रेरियन - 1 पद
सूचना वैज्ञानिक - 1 पद
सिस्टम एनालिस्ट - 1 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी - 4 पद
नर्सिंग ऑफिसर - 1 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 3 पद
असिस्टेंट - 1 पद
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट - 1 पद
तकनीकी सहायक - 4 पद
फार्मासिस्ट - 1 पद
सांख्यिकी सहायक - 1 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट - 5 पद
यूडीसी - 1 पद
एलडीसी - 9 पद
ड्राइवर - 1 पद
कुक - 1 पद
एमटीएस - 6 पद
किचन अटेंडेंट - 2 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट - 3 पद
ड्रेसर - 1 पद
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जबकि अन्य पदों पर संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा की जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट curaj.ac.in पर जाना होगा. यहां वे आवेदन के लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी 17 जून से पहले भेज दें. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः BRO Recruitment 2022: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया