Quiz: एक साल में लोकसभा के कितने सत्र होते हैं? क्या आप जानते इसका सही जवाब
Advertisement
trendingNow11870519

Quiz: एक साल में लोकसभा के कितने सत्र होते हैं? क्या आप जानते इसका सही जवाब

Quiz Competition: भारतीय संसद पर ये जनरल नॉलेज के सवाल और जवाब अलग अलग कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार होंगे.

Quiz: एक साल में लोकसभा के कितने सत्र होते हैं? क्या आप जानते इसका सही जवाब

GK Quiz Question: राष्ट्रपति और दो सदन - राज्यसभा और लोकसभा भारतीय संसद का गठन करते हैं. 18 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. सत्र पुराने भवन में शुरू होगा, लेकिन उसके अगले दिन से संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन से चलेगी. 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले इस सत्र में पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन की कार्रवाई नए संसद भवन में होगी. आज हम आपकी जीके के लिए संसद भवन से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. जो आपसे अलग अलग कंपटीटिव एग्जाम्स में पूछे जा सकते हैं.

लोकसभा में पद संभालने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
लोकसभा में पद संभालने के लिए किसी भी व्यक्ति की आयु कम से कम 25 साल होनी चाहिए

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कहां पेश किया जा सकता है?
सरकार के अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा या संसद के निचले सदन में पेश किया जा सकता है.

fallback

एक साल में लोकसभा के कितने सत्र होते हैं?
एक साल में लोकसभा में 3 सत्र होते हैं. बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र.

बजट को इस नाम से भी जाना जाता है?
बजट संसद में वित्त मंत्री द्वारा प्रदान किया गया एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट है.

भारत की संसद में कौन-कौन शामिल हैं?
भारत की संसद राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा से मिलकर बनी है.

fallback

यह कौन तय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं?
लोकसभा अध्यक्ष के पास यह तय करने की पावर है कि पेश किया गया विधेयक धन विधेयक है या नहीं.

लोकसभा के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
जी वी मावलंकर को लोकसभा के जनक के रूप में जाना जाता है.

भारतीय संसदीय प्रणाली किस मॉडल पर आधारित है?
भारत की संसद ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर मॉडल पर आधारित है.

fallback

भारतीय संसद के निचले सदन लोकसभा में कितने सदस्य हैं?
भारत का संविधान सदन में अधिकतम 550 सदस्यों की अनुमति देता है, जिसमें 530 सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं और 20 केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

भारतीय संसद के ऊपरी सदन का क्या नाम है?
राज्यसभा, संवैधानिक रूप से राज्यों की परिषद, भारत की द्विसदनीय संसद का ऊपरी सदन है.

क्या प्रधानमंत्री एक सांसद हैं?
सामान्यतः, प्रधानमंत्री अपने देश की संसद का सदस्य भी होते हैं.

fallback

कौन भारत की संसद का अंग नही होता है?
लोकसभा अध्यक्ष भारत की संसद का अंग नही होता है.

राज्य सभा में कितने सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुनकर आते है?
राज्य सभा में 238 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुनकर आते है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं.

लोकसभा के चुनाव में किस प्रकार की चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है?
प्रादेशिक प्रतिनिधित्व प्रणाली

Trending news