Best Memorization Tips: चाहे स्कूल की किताबें हों, कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम हो, नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल हो या फिर रोजमर्रा की बातचीत हो जनरल नॉलेज हर कहीं काम आता है. जानें इसे याद करने के बेहतरीन टिप्स...
Trending Photos
Best Memorization Tips: अगर आपका सामान्य ज्ञान बढ़िया हो तो आपके लिए कोई भी कॉम्पीटेटिव एग्जाम निकालना आसान हो जाता है. साथ ही अच्छा जनरल नॉलेज आपको प्रतिभाशाली व्यक्तित्व प्रदान करता है और आपका कॉमन सेंस भी बढ़ता है. जनरल नॉलेज आपके करियर और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भी काम आता है, लेकिन दिक्कत उस समय होती है, जब इतना पढ़कर भी हम जीके से जुड़े सवाल और जवाब याद नहीं रख पाते. यहां हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं. आज हम आपको इन्हें याद करने के बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं...
माइंड पैलेस टेक्नीक को अपनाएं
अगर जो कुछ आप पढ़े वो हमेशा के लिए याद रहे, उसके लिए आपको उस सब्जेक्ट से जुड़ी रोजमर्रा की चीज़ों से रिलेट करना होगा. इस तरह से किसी विषय को याद करने पर आपको वह लंबे समय तक याद रहता है.
खुद को या किसी और को पढ़ाएं
इसके बाद सबसे जरूरी टिप्स है कि आपने जो कुछ पढ़ा है उसे खुद को शीशे के सामने खड़े होकर पढ़ाए या फिर किसी दूसरे को समझाने की कोशिश करें. इससे आपके कांसेप्ट अच्छी तरह क्लियर होने के साथ ही उसी समय आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
न्यूज़ पेपर रीडिंग
रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ने से आप अपना जनरल नॉलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं. आजकल इंटरनेट पर भी न्यूज़ पेपर अवेलेबल होते है जो आप मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से पढ़ सकते है. अगर आपके घर पर न्यूज़ पेपर आता है तो आप कुछ समय निकालकर अख़बार जरूरी पढ़ें. इसमें महत्वपूर्ण खबरों, देश और विदेश के करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ें.
रेडियो सुनने की आदत डालें
रेडियो सुनना एक अच्छी आदत. इसके साथ ही आप दूसरे काम जैसे यात्रा करते समय, घर के काम करते समय, स्कूल, कोचिंग, ऑफिस जाते समय आसानी से अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं. बहुत से रेडियो चैनल पर सामान्य ज्ञान से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.
यूट्यूब पर मिलेगी सामग्री
यूट्यूब पर बहुत से ऐसे चैनल्स अवेलेबल हैं, जहां आप सामान्य ज्ञान पढ़ सकते हैं. साथ ही वहां अवेलेबल सामान्य ज्ञान डिटेल्ड जानकारियां होती हैं. इस तरह से यूट्यूब के जरिए आप अपनी जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं.
GK एप्स
आप अपने मोबाइल फोन पर GK एप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इनके जरिए आप आसनी से सामान्य ज्ञान याद कर सकते है.
GK की किताबें
किताब पढ़ना अच्छी आदतों में से एक है. इससे आप जब फ्री समय मिले तब अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं. मार्केट में कई पॉपुलर जीके की किताबें उपलब्ध हैं, जिनसे आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं.