Police Constable Recruitment 2023: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) विज्ञापन संख्या 01/2023 के लिए 20 जून 2023 को कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जो लोग बिहार पुलिस में सेवा देना चाहते हैं, वे अपना आवेदन ऑनलाइन csbc.bih.nic.in पर 20 जुलाई, 2023 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं. 12वीं पास छात्रों के लिए लेवल 3 के वेतनमान में 21 हजार से ज्यादा वैकेंसी उपलब्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफल आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा की तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी. फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट में पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क 30 फीसदी हैं.


आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 1 अगस्त 2022 तक 12वीं पास होना जरूरी है. 1 अगस्त 2022 को जनरल कैटेगरी के जो कैंडिडेट्स 18 से 25 साल के बीच में होंगे, सिर्फ वहीं इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य कैटेगरी के लिए आयु सीमा छूट दी गई है.


बिहार पुलिस कांस्टेबल सैलरी
बिहार पुलिस कांस्टेबलों का मासिक वेतन 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होगा. 7वें आयोग वेतन के अनुसार बिहार पुलिस कांस्टेबलों को तीसरे वेतन लेवल के तहत सैलरी मिलेगी.


Bihar Police Constable Exam Details 2023
एग्जाम का लेवल - पेपर का लेवल 10वीं कक्षा का होगा.
सवालों की संख्या - 100 MCQ होंगे.
नंबर - परीक्षा के लिए कुल नंबर 100 हैं.
सब्जेक्ट- सवाल हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक अध्ययन (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सामान्य ज्ञान) से होंगे.
समय - परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.
पासिंग मार्क्स - 30 फीसदी


How to Apply for Bihar Constable Recruitment 2023


  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

  • अब यहां अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि डिटेल डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करें. 

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें. 

  • अब अपनी फोटो और साइन अपलोड करें. 

  • अब अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर दें.