Sarkari Naukri in UP: योगी सरकार का बड़ा ऐलान! यूपी में इन कैंडिडेट्स की कर दी मौज
UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें 500 नंबर का एक प्रश्न पत्र होगा. प्रश्न पत्र में कुल 125 सवाल होंगे और हर सावल के लिए 4 नंबर निर्धारित होंगे.
UP Teacher Vacancy 2022: यूपी की योगी सरकार में सरकारी स्कूल में टीचर बनने का अच्छा मौका है. प्रदेश में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 9 जुलाई निर्धारित की गई थी. उम्मीदवार UP Teacher Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर आवेदन कर सकते हैं. टीजीटी और पीजीटी भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के लिए 750 रुपये, EWS और एससी वर्ग के लिए 450 रुपये, एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित किए गए हैं.
टीजीटी भर्ती में चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया से टीजीटी के कुल 3539 पद भरे जाने हैं.
आयु सीमा- 01 जुलाई 2022 तक 21 साल पूरा कर चुका हो.
टीजीटी शिक्षक पद के चयन के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें 500 नंबर का एक प्रश्न पत्र होगा. प्रश्न पत्र में कुल 125 सवाल होंगे और हर सावल के लिए 4 नंबर निर्धारित होंगे. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. इन पदों पर भर्ती के लिए अब कैंडिडेट्स 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई थी.
टीजीटी द्वारा जारी पद
चयन बोर्ड की तरफ से टीजीटी के लिए जारी विज्ञापन में हिन्दी और अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा रिक्त 577 पद हैं. विज्ञान विषय में 540, गणित विषय में 533, सामाजिक विज्ञान विषय में 383, संस्कृत विषय में 291, गृह विज्ञान विषय में 179, संगीत गायन विषय में 23, शारीरिक शिक्षा विषय में 170, कला विषय में 148, वाणिज्य विषय में 38, कृषि विषय में 47, जीव विज्ञान विषय में 50, उर्दू विषय में 13 और संगीत वादन विषय में 10 रिक्त पद शामिल हैं.
पीजीटी द्वारा जारी पद
चयन बोर्ड की तरफ से पीजीटी के लिए जारी विज्ञापन में हिंदी विषय में 85, नागरिक शास्त्र विषय में 35, भौतिक विज्ञान विषय में 40, जीव विज्ञान विषय में 50, रसायन विज्ञान विषय में 39, भूगोल विषय में 52, गणित विषय में 22, अंग्रेजी विषय में 76, समाजशास्त्र विषय में 24, अर्थशास्त्र विषय में 60, इतिहास विषय में 21, कृषि विषय में 12, शिक्षाशास्त्र विषय में 10, मनोविज्ञान विषय में 12, संस्कृत विषय में 52, कला विषय में 14, वाणिज्य विषय में 14 और गृह विज्ञान विषय में 6 रिक्त पद शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर